दूध उत्पादकों को राहत देने के लिए हरियाणा में दूध के रेट बढ़ेगा
हरियाणा सरकार राज्य में दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जिससे प्रदेश सरकार राज्य में अपने सभी दुग्ध उत्पादक और इससे जुड़े किसानों को एक बड़ी राहत देेगी। राज्य सरकार उनसे खरीदे जा रहे दूध के रेट में बढ़ौतरी करने की तैयारी में है। इस बारे में जल्द ही फैसला होने की संभावना बताई जा रही है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार दूध के रेट बढ़ाकर गांव-देहात में दूध का काम करने वाले पशुपालकों और किसानों को कुछ राहत देने की कोशिश में है। हरियाणा सरकार गांवों में सहकारी समितियों के माध्यम से दूध की खरीददारी करती है। इस दूध के रेट बढ़ाने पर सरकार में मंथन चल रहा है। इसका फायदा हजारों की संख्या में दूध उत्पादक किसानों व इससे जुड़े लोगों को मिलेगा।
माना जा रहा है कि दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को देखते हुए भी सरकार का यह निर्णय काफी अहम हो सकता है। हालांकि कोई भी निर्णय लेने से पहले सरकार अपने वित्त विभाग से भी सलाह मशबरा करेगी ताकि इस फैसले के बाद पडऩे वाले वित्तीय बोझ का समय रहते सही प्रबंध किया जा सके।