- सोने का भाव आठ महीने बाद आज सबसे कम
सोने और चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को गोल्ड के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप आज के दिन सोना खरीदना चाहते है तो आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।
कितना है सोने का दाम
आज दिल्ली में सोने का दाम 46788 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 111 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सिल्वर के दाम में भी 135 रुपये की वृद्धि हुई है।
8 महीने में सबसे कम सोने की कीमतें
आपको बता दे कि पांच दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमतें बुधवार को 8 महीने के सबसे निचले स्तर पर दर्ज की जा रही हैं। अगस्त से लेकर अब तक सोना करीब 9400 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है।
वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव आज 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि चांदी की दरों में मंगलवार को उछाल होने के बाद इसके दाम 69,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था