- पंचकूला में आवारा कुत्तों (Stray Dogs in Panchkula)ने मासूम बच्ची को नोचकर घसीटा और फाड़े कपड़े
एक साल की मासूम बच्ची पर एक नहीं तीन चार आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले इतनी बुरी तरह से किया कि सहमी बच्ची कुछ समझ पाती कि तब तक आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोचने के चक्कर में उसके कपड़े तक फाड़ ड़ाले।
ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है पिंजौर की धर्मपुर कॉलोनी के ग्रीन वैली घाटीवाला में ।
वारदात रविवार की दोपहर का है जब बच्ची अपने पिता के साथ खेल रही थी। उसी वक्त पिता कुछ मिनट के लिए बच्ची से औझल क्या हुए कि मौजूद वहां आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया जिससे बच्ची सहम गई और जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर पिता ने देखा कि आवारा कुत्तों ने बच्ची पर भौंकना शुरू कर दिया है।
इस दौरान कुत्तों ने बच्ची को कुछ दूर तक घसीटा भी, नोचने के चक्कर में उसके कपड़े तक फाड़ डाले। जिसके बाद बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाया गया। असल में शहर के साथ-साथ आसपास के एरिया में भी आवारा कुत्तों को लेकर परेशानी है। जिसे लेकर दर्जनों शिकायतें निगम और प्रशासन के पास आ चुकी है।
वहीं मामले की शिकायत बच्ची के पिता ने एसडीएम कालका के कार्यालय में दे दी है।