Home » Others » एक्सप्रेसवे पर रोड़ एक्सीडेंट-इनोवा पर पलटा टैंकर, परिवार के 7 लोगों की मौत

एक्सप्रेसवे पर रोड़ एक्सीडेंट-इनोवा पर पलटा टैंकर, परिवार के 7 लोगों की मौत

  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, 7 लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोड़ एक्सीडैंट हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे है, आये दिन यहां से दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती है। एक बार फिर से मंगलवार देर रात को सडक़ हादसे ने जींद, हरियाणा के रहने वाले पूरा परिवार लील हो गया।

हादसा थाना नौहझील इलाके में माइल स्टोन 68 के पास नोएडा की तरफ से टैंकर का टायर फटने से अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। इस हादसे में दो महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गए है।

हादसे का पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील इलाके में नोएडा की तरफ से आ रही टैंकर का टायर फट गया और अनबेलेंस होकर डिवाइडर तोडक़र दूसरी तरफ इनोवा कार के ऊपर पलट गई। इस कार में सवार सात लोग जो नोएडा जा रहे थे। सभी सातों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी ने दी जानकारी

इस हादसे के बारे में एसपी रूरल श्रीशचंद ने बताया है कि एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 68 के पास टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा पर पलट गया। हादसा मंगलवार देर रात 11 बजे के करीब हुआ है। इस हादसे में जींद हरियाणा मनोज (45),पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), बेटा हेमंत (16) और इनके दो रिश्तेदार तन्नू (11), हिमादरी (14) और चालक राकेश की मौत हो गई है।

मथुरा के अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम हो रहा है और दोपहर तीन बजे तक पार्थिव शरीर सफीदों पहुंचेंगे।