नगर निगम चंडीगढ़ ने सेक्टर-31 से 56, 61 और 63 के रेजिडेंशियल एरिया में अब एक मार्च से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए गाडिय़ां रोड्स पर उतार दी हैं। करीब 170 गाडिय़ां डोर डोर टू जाकर घरों से गारबेज कलेक्शन का काम शुरू कर देंगी।
प्राइवेट कलेक्टर्स होगें तैनात
इन सभी सेक्टरों में गाडिय़ों पर डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने वाले प्राइवेट कलेक्टर्स में से ड्राइवर्स रखे जाएंगे। बाकी ड्राइवर्स बाहर से आउट सोर्स एजेंसी द्वारा रखे जाएंगे। लेकिन बाहरी ड्राइवर्स का टेस्ट होगा। जबकि गारबेज कलेक्टर में से रखे जाने वाले ड्राइवर को छह महीने में टेस्ट पास करना होगा।
फिलहाल जुर्माना नहीं
सूखा- गीला सेग्रिगेशन नहीं कर पाने वाले घरों पर जुर्माना नहीं लगेगा। अभी टीम लोगों को अवेयर करती रहेगी।
एमओयू हुआ पास
15 फरवरी को डोर टू डोर प्राइवेट कलेक्टर्स के साथ एमओयू निगम सदन ने पास कर दिया था। इस एमओयू पर बुधवार को मेयर रविकांत शर्मा के कमरे में निगम कमिश्नर केके यादव के सामने डोर टू डोर कलेक्टर ने साइन करना शुरु कर दिया। एमओयू पर सभी कलेक्टर को साइन करने होंगे। इसके बाद एक-एक करके सभी को गाडिय़ों पर तैनात किया जा सकेगा।
फस्र्ट फेज में थे कुल सेक्टर-30
गौर हो कि चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर के फस्र्ट फेज में सेक्टर 1 से 30 तक 22 दिसंबर को 90 गाडिय़ों से डोर टू डोर सेग्रिगेशन वेस्ट उठाना शुरु किया था। इसकी शुरुआत पंजाब राज भवन से प्रशासक वीपी सिंह बदनोर द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से हुई थी। लेकिन गाडिय़ों पर गारबेज कलेक्टर को तैनात नहीं किया गया था। शुरुआत में आउट सोर्स कर्मचारियों को लगाया गया था।