Home » Others » Corona में कैसी लापरवाही- मास्क पहनते नहीं, दूरी रखते नहीं

Corona में कैसी लापरवाही- मास्क पहनते नहीं, दूरी रखते नहीं

  • Corona ने फिर पकड़ी रफ्तार, दोगुना हुए केस

ट्राईसिटी में एक बार फिर से Corona के केस बढ़ रहे हैं जहां पहले रोज 15 से 20 Corona मरीज मिले थे, वहीं, अब रफ्तार बढक़र 40 के आसपास पहुंच गई है। शहर में 41 Corona पॉजिटिव केस आए। वहीं, 55 साल की एक महिला की महामारी से मौत भी हुई है।

मास्क पहनने की मनमर्जी….

लोगों की लापरवाही फिर से हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए मुसीबत बन गई है। ट्राईसिटी में चालान कटने क्या कम हुए, लोगों ने फिर से लापरवाही बरतनी लग पड़े हैं। पंचकूला समाचार ने ट्राईसिटी का दौरा किया तो पाया कि टूरिस्ट स्पॉट जैसे सुखना लेक, रॉक गार्डन पर लोग न तो मास्क लगाते हैं और न ही दूरी का पालन करते हैं। अपनी ही मनमर्जी कर रहे हैं।

केस बढऩे के मेजर प्वाईंट…

डीएचएस अमनदीप कंग ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि शहर के लोग न तो मास्क लगा रहे हैं न ही डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। शादी समारोह आदि जगहों पर लेागों की गैदरिंग बढ़ रही हैं जिसके कारण कोरोना केस में रफ्तारा बढऩे लगी हैं। वहीं कुछ स्कूलों में ऑफलाइन एग्जाम हो रहे हैं। कहीं कहीं रेगुलर क्लासेस भी शुरू हो गई हैं। स्कूलों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन एग्जाम का ऑप्शन भी रखना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होने से छोटे बच्चे सुरक्षित रहेंगे।

चंडीगढ़ में बढ़ते केस का ब्यौरा…

11 फरवरी- 13
12 फरवरी – 19
13 फरवरी- 17
14 फरवरी – 18
15 फरवरी – 26
16 फरवरी – 29
17 फरवरी- 27
18 फरवरी – 30
19 फरवरी- 19
20 फरवरी- 26
21 फरवरी- 28
22 फरवरी- 38
23 फरवरी- 37