- पत्नी को जलाकर पति ने फेसबुक पर डाला पोस्ट
शक के आधार पर अपनी पत्नी को मार कर फेसबुक पर अपना दुख जताने वाला शख्स खुद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना पंजाब के नवांशहर जिले में एक कंपनी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर तैनात अनिल कुमार की हैं। जिसने शक के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और फिर घर में ही डेड बॉडी को आग के हवाले कर दिया।
अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या से ठीक एक दिन पहले अपना दुख फेसबुक पर सांझा किया था। आरोपी ने मंगलवार की रात पत्नी की हत्या की और इससे पहले सोमवार की रात फेसबुक पर लिखा कि ‘टुडे माई वाइफ इज लेफ्ट लाइफ 22-02-2021’। थैंक्स गॉड। कंपनी में साथ काम करने वाले सीनियर्स ऑफिसर ने पोस्ट देखकर अनिल से बातचीत की लेकिन उसने पारिवारिक मामला कहकर टाल दिया और पोस्ट भी डिलीट कर दी।
ट्रांसफर होकर आया था आरोपी
अनिल कुछ दिन पहले ही मेरठ से ट्रांसफर होकर बंगा आया था। आरोपी के अनुसार, उसकी पत्नी के मेरठ में किसी व्यक्ति से संबंध थे जिससे वह बेहद दुखी था। दोनों के बीच बात इस हद तक बिगड़ चुकी थी कि इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
साथियों ने की पुलिस को शिकायत
अनिल ने पत्नी की हत्या का मन पहले ही बना लिया था और हत्या के बाद अनिल को किसी तरह का पछतावा नहीं था। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हत्या के बाद आरोपी अनिल तीनों बच्चों को ऑफिस लेकर गया और वहीं उसने सीनियर्स ऑफिसर को वारदात के बारे में बता भी दिया।
एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
बता दें कि बंगा की एनआरआई कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार (असिस्टेंट मैनेजर) ने अपनी पत्नी अनुपमा की मंगलवार को रात गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी शव को जलाने के बाद बच्चों को ऑफिस लेकर चला गया था।