- ऑफलाइन एग्जाम लेने पर पेरेंटस का विरोध
पंचकूला के लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-14 में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने वीरवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। वजह थी कि स्कूल ऑफलाइन एग्जाम लेने की तैयार कर रहा है और पेरेंटस नहीं चाहते की साल भर ऑनलाईन पढऩे वाले बच्चें अब ऑफलाईन एग्जाम दें।
मैनेजमेंट बच्चों की सिक्योरिटी लेने को तैयार नहीं…
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है। पेरेंट्स से लिखित में मांगा जा रहा है कि अगर एग्जाम के दौरान बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित होते है तो स्कूल जिम्मेवार नहीं होगा। पेरेंट्स का यह भी कहना है कि स्कूल ने बीते शनिवार को पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग करवाई जिसमें सभी पेरेंट्स को अलग-अलग समय पर टीचर्स से मिलने के लिए बुलाया गया। इसमें कुछ पेरेंट्स से ऑफलाइन एग्जाम लेने की सहमति ले ली गई।
अब इसी को आधार मानकर स्कूल ऑफलाइन एग्जाम लेने की तैयारी में है। पेरेंट्स का दावा है कि अधिकांश पेरेंट्स इस साल ऑनलाइन एग्जाम लेने के ही पक्ष में हैं।
इसी वजह से करीब 150-200 पेरेंट्स ने इक्टठे होकर अपना विरोध जताया है। पेरेंट्स का मानना है कि पंचकूला सहित चंडीगढ़ के कॉन्वेंट स्कूल ऑनलाइन एग्जाम ले रहे हैं।
प्राइवेट स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजीटिव..
वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कई बच्चे कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं। दो दिन पहले डेराबस्सी के सरकारी स्कूल में भी दो टीचर्स सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। ऐसे में किसी बच्चे को दिक्कत आती है तो कौन जिम्मेवार होगा।
क्या कहती हैं स्कूल प्रिंसिपल….
सिस्टर अर्चना, प्रिंसिपल, लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल ने बताया कि स्कूल में पिछले एक माह से नौवीं और दसवीं की क्लासें लग रही हैं। जिसमें कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हुआ है। छठी क्लास से नौवीं क्लास की ही ऑफलाइन एग्जाम लेने का फैसला किया है। पांचवीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन ही एग्जाम लिए जाएंगे। केंद्र व हरियाणा सरकार के निर्देशों पर धीरे-धीरे सब कुछ खोला जा रहा है। सरकार की हिदायतों पर ही ऑफलाइन एग्जाम लिए जा रहे हैं। नए सेशन से स्कूलों को खोलने की भी तैयारी है। एग्जाम के लिए स्कूल आने पर एक साल से घर में बैठे बच्चों को स्कूल आने की आदत भी पडेंगी।