Home » Others » 15 मार्च से 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम शुरू, डेट शीट जारी

15 मार्च से 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम शुरू, डेट शीट जारी

  • स्कूल यूनिफार्म आकर देगें  9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम 

एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गर्वनमेंट स्कूलों के लिए नौवीं और ग्यारहवीं की एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी हैं। नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के फाईनल एग्जाम अब 15 से 31 मार्च तक होंगे। सभी स्टूडेंट्स को स्कूल में आकर एग्जाम देने होगें। स्टूडेंट्स को स्कूल में मोबाइल लाने की परमीशन नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कोरोना गाईडलाईंस का पालन करना होगा।

डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल प्रिंसिपल को शुक्रवार को लेटर जारी किया है जिसमें लिखा है कि प्रश्न पत्रों की छपाई और गोपनीयता बनाए रखने के लिए स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होगे। कलस्टर हैड उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में परीक्षा प्रणाली और व्यवस्था की देखरेख करेंगे। स्कूल प्रिंसिपल सीबीएसई और सेंटर की ओर से जारी स्कूलों के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। स्कूल प्रिंसिपल स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भेजेंगे और एग्जाम के बाद रीजल्ट को डीईओ दफ्तर को जमा कराएंगे।

एग्जाम का समय सुबह 9 से 12.30 बजे तक

स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए सुबह 9 बजे स्कूल यूनिफार्म पहन कर पहुंचना होगा। सवा 9.15 बजे उन्हें पेपर दे दिया जाएगा। 9.15 से 9.30 बजे तक पेपर पढऩे के लिए समय दिया जाएगा। 9.30 से 12.30 बजे तक स्टूडेंट्स को पेपर हल करना होगा। मास्क पहनना जरूरी है। अगर एग्जाम के बीच किसी दिन सरकारी छुट्टी आती है तो उस विषय का पेपर अंत में आयोजित किया जाएगा।

9वी क्लास की डेट शीट में 17 मार्च साइंस, 20 मार्च इंग्लिश, 24 मार्च सोशल साइंस, 27 मार्च मैथ्स, 31 मार्च हिंदी
11वीं क्लास की डेट शीट में 15 मार्च अकाउंटेंसी, 16 मार्च फिजिक्स, 19 मार्च इंग्लिश, 22 मार्च इकोनॉमिक्स, 23 मार्च केमिस्ट्री, 25 मार्च बिजनेस स्टडीज, 26 मार्च बायोलॉजी, 30 मार्च मैथ्स।