Home » Others » मैरिज में गेस्ट को बांटे पेट्रोल पाउच और सिलेंडर

मैरिज में गेस्ट को बांटे पेट्रोल पाउच और सिलेंडर

  • शादी में मिलनी पर मिलें गैस सिलेंडर, बाराती खुश

शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्लाजा में शादी जैसा माहौल नजर आया। मौके पर पहुंचे मेहमानों ने भी ढोल की थाप पर नाचकर माहौल को शादीनुमा सा बना दिया। प्रोग्राम का मकसद था पेट्रोल वेडिंग। पेट्रोल व गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में जसपाल भट्टी नॉनसेंस क्लब (Jaspal Bhatti’s Nonsense club) ने पुरे जोरो शोरो से मना कर सरकार पर तंज कसा गया।

इस दौरान पूरा माहौल फेस्टिव मूड में रंगा था। पेट्रोल की शादी में गीत और बोलियां गाईं जा रही थीं। दोनों परिवारों के बीच मिलनी की रस्म भी निभाई गई। स्व. जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी ने कहा कि इस शादी में अब परिवार के लोग मिलनी करवाने की रस्म में कंबल और शॉलों की जगह पेट्रोल कैन देंगे। वहीं लडक़ी का परिवार लडक़े की मां और बुआ को गोल्ड और डायमंड जूलरी की जगह कीमती मोबिल ऑयल पाउचेज के हार पहनाएगा।


लडक़े के पिता और ताया-चाचू को गोल्ड रिंग्स की जगह गैस सिलेंडर दिए गए। शादी में शामिल होने आए मेहमानों को पेट्रोल वाउचर बांटे गए। वहीं लडक़ी के परिवार ने लडक़े वालों के परिवार की कारों के टैंक पेट्रोल से फुल करवा दिए ताकि वे दुल्हन को अपने घर ले जा सकें।

पैरॉडी सांग की मची धूम..

दिल चोरी साडा हो गया वे की करिए की करिए, तेल सौ-सौ लीटर हो गया, की करिए की करिए। हाय महंगाई देख मन रो गया, की करिए की करिए। शादी में न चाहिए कार..दे देयो तेल के कूपन चार, केड़ा मुंह ले जावां बाजार..लुट्टन लग पई सरकार,मोदी अब तो कुछ शर्म करो,अब जीना मुश्किल हो गया की करिए-की करिए।
वहीं लडके वालों ने इस दौरान यह पैरॉडी गाई- वे मुंडेया तू मेरी कार वेखनी, टैंक फुल करा दे वे।