Home » Others » कोरोना इम्पेक्ट: चंडीगढ़ में नहीं रूका तो प्रशासन कर सकता है सख्ती

कोरोना इम्पेक्ट: चंडीगढ़ में नहीं रूका तो प्रशासन कर सकता है सख्ती

  • तो क्या चंडीगढ़ में फिर लग सकता है नाईट कर्फ्यू ?

चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। शुक्रवार को हुई अधिकारियों की मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए नाइट कर्फ्यू, मार्केट्स बंद करने और बॉर्डर सील करने का ऑप्शन ही बचा है।

नाइट कर्फ्यू पर विचार

हालांकि अभी किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है लेकिन अगर कोरोना संक्रमण के केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रशासक ने लोगों को चेतावनी दी है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें।

आप को बता दें कि चंडीगढ़ में पिछले चार दिनों में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं। पहले प्रतिदिन 10 से 20 मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब इनकी संख्या 50 के आसपास हो गई है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है।

इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की प्रक्रिया भी चल रहा है। पहली मार्च से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। ट्राईसिटी में प्राईवेट हॉस्टिल को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति मिली है।