Home » Videos » पंचकूला में जल्द खुलगी पहली यूनिवर्सिटी

पंचकूला में जल्द खुलगी पहली यूनिवर्सिटी

  • इन दोनों जगह में से एक पर जल्द बनेगी शहर की पहली यूनिवर्सिटी

पंचकूला में कई सालों से यूनिवर्सिटी की मांग की जा रही थी। शहरवासियों की यह मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। सभी राजनितिक पार्टियां ने चुनावो के समय तो पंचकूला में यूनिवर्सिटी बनाने के वायदे किये थे। लेकिन अभी तक लोगों की मांग पूरी नहीं की गई है।

पंचकूला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के लिए दो जगह पर साईट देखी है। इनमें से एक साइट माता मनसा देवी मंदिर के नजदीक है। यहां करीब 18 एकड़ एरिया खाली है जहां यूनिवर्सिटी का निर्माण हो सकता है। इसके अलावा कोट बिल्ला गांव के नजदीक भी एक साइट देखी गई है। यहां करीब 37 एकड़ एरिया है, जहां यूनिवर्सिटी बन सकती है।

12 हजार स्टूडेंट्स अब तक पड़ोसी राज्य पर है डिपेंड..

हर साल पंचकूला के करीब 12 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजाब यूनिवर्सिटी के अलावा पंजाब व हिमाचल की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेते हैं। जबकि चंडीगढ़ में अदर स्टेट्स के स्टूडेंट्स के लिए 15 परसेंट सीटें हैं। पंचकूला के स्कूलों से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी आउटसाइड कोटा में आते हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए पंजाब, हिमाचल में नहीं जाना पडेगा।

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी..

हरियाणा सरकार की पंचकूला में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में यूनिवर्सिटी बनाने की योजना है। यूनिवर्सिटी के लिए जगह का चयन होने के बाद इच्छुक संस्थाओं से आवेदन मांगे जाएंगे।

विधायक और मेयर का राय जरूरी..

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के आहवान पर पंचकूला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए दो साइट का चयन किया है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया है कि हरियाणा सरकार की पंचकूला में यूनिवर्सिटी बनाने की योजना है। इसके लिए दो सलेक्ट की गई जगह में से किसी एक साइट को जल्द फाइनल कर लिया जाएगा।

Note: Picture is just for representative purpose.