Home » Others » चंडीगढ़ में आज से यहां पर लगेगी वैक्सीन, जानें क्या साथ लाना जरूरी

चंडीगढ़ में आज से यहां पर लगेगी वैक्सीन, जानें क्या साथ लाना जरूरी

  • आज से यहां लगेगा कोरोना का टीका, जानें ज्यादा जानकारी

यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने भी आज सेक्टर 7 की डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं। उन्होनें यह जानकारी अपने सोशल मीडिय़ा अकाउंट पर शेयर की है।

जबकि 1 मार्च से कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले 45 साल या इससे अधिक उम्र के बीमार और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी और प्राइवेट अस्पतालों में लगाने के लिए 250 रुपए खर्च करने होंगे।

प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑन द स्पॉट वैक्सीन लगाने की सुविधा होगी। जिसके लिए आपकों कोविन-2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद आप वैक्सीन लगवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार से यह सुविधा शुरू की है।

वहीं चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज व कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नोडल ऑफिसर डॉ. कंग ने कहा कि 12 प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की परमिशन दे दी गई है। जैसे-जैसे और हॉस्पिटल में तैयारियां होती जाएंगी और लोग वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा आएंगे तो सेंटर बढ़ाएं जाएंगे।

प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन की फीस..

चैतन्य हॉस्पिटल , संतोख हॉस्पिटल , लैंडमार्क हॉस्पिटल , धर्म हॉस्पिटल , हीलिंग हॉस्पिटल एडं पैरामैडिकल साईंस इंस्टीटयूट। प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाने के 250 रुपए लिए जाएंगे। इसमें 150 रुपए सरकार को जाएंगे और 100 रुपए हॉस्पिटल सर्विस चार्ज के तौर पर रखेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां आएं…

आप कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए जीएमएसएच सेक्टर-16 के ओपीडी ब्लॉक, जीएमसीएच के बी ब्लॉक, सिविल हॉस्पिटल-45, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा, सेक्टर-49 में एचडब्ल्यूसी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भी 7 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी।

कौन से डॉक्यूमेंट साथ लाने होगें….

  1. ऑन द स्पॉट वैक्सीन लगवाने के लिए आपकों अपना आधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ का कोई भी डॉक्यूमेंट, जिसमें फोटो लगा हो। वह लेकर जाना होगा। आप वोटर कार्ड भी ले जा सकते हैं।
  2. पहले से बीमार व्यक्ति को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा। जिसपर लिखा होगा कि क्या बीमारी है। सर्टिफिकेट फेक नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
  3. जहां पर भी काम करते हैं, वहां का आईकार्ड भी हो सकता है।