Home » Videos » पंचकूला में हुक्का बार बंद नहीं हुए तो जाएंगे हाई कोर्ट

पंचकूला में हुक्का बार बंद नहीं हुए तो जाएंगे हाई कोर्ट

  • पंचकूला में नशे की लत लगा रहा हुक्का बार, पाबंदी लगाने की मांग

 

पंचकूला शहर के अलग-अलग सेक्टरों की मार्केट्स में अवैध हुक्का बार को लेकर हरियाणा पुलिस के डीजीपी को शिकायत देने के बाद अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।
यह कहना है एनएसयूआई आरटीआई सेल के नेशनल कन्वीनर दीपांशु बंसल का। उन्होंने डीजीपी पर कार्यवाही ना करते हुए एतराज जताया कि प्रशासन को शिकायत भेजने के बावजूद भी जिम्मेदार एसएचओ पर एक्शन नहीं लिया गया है, जिनके एरिया में अभी भी अवैध हुक्का बार चल रहे हैं।

ऐसे में अब प्रशासन को दोबारा शिकायत भेजी है। अवैध हुक्का बार पर कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की याचिका भी दायर करेंगे। दीपांशु बंसल ने बताया कि पंचकूला पुलिस और जिला प्रशासन केवल कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है।

हरियाणा में हुक्के बार की परमीशन नहीं…

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में एक भी हुक्का बार के पास परमिशन नहीं है, यहां तक हर्बल हुक्के के भी कोई परमिशन नहीं है। ड्रग्स विभाग ने आरटीआई में जानकारी दी है कि किसी भी हुक्का बार के पास कोई एनओसी, परमिशन नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब परमिशन नहीं है तो हुक्का कैसे परोसा जा रहा है। ऐसा लगता है कि पुलिस चेकिंग नहीं कर रही है। पुलिस और प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।