- कांग्रेसी नेता का भतीजा बनकर एनआरआई से ठगे 1.50 करोड़
एनआरआई ने शिमला में होटल बनाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये ठगने का मामला पंचकूला पुलिस के पास दर्ज करवाया गया है। एनआरआई ने आरोपी को विश्वास में लेने के लिए खुद को पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल का भतीजा, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी व पंजाब और हिमाचल प्रदेश के एसएसपी रैंक के अधिकारियों का नजदीकी रिश्तेदार बताया है।
पुलिस हाई प्रोफाईल मामला मान कर उसकी आर्थिक अपराध शाखा में जांच के बाद पंचकूला सेक्टर-20 में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एनआरआई रंजय त्रेहान ने बताया कि वह इंग्लैंड में रहता है। उसे शिमला में होटल बनाने के लिए पैसे और जमीन की जरूरत थी।
जिसके लिए उसने 25 करोड़ रुपये का बजट बनाया था। एनआरआई होने के कारण पंचकूला के बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा था। इस पर त्रेहान के दोस्त दीपक शंगहरी और अरुण कुमार ने रचित बंसल को बतौर फाइनेंस एडवाइजर नियुक्त किया। रचित खुद को कांग्रेसी नेता एवं पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल का भतीजा बताता था।
रचित ने यह भी बताया था कि उसने कई लोगों को लोन दिलाने के लिए अलावा अन्य सुविधाएं भी दिलाई हैं। वह पंचकूला सेक्टर-20 के एक फ्लैट मेें मिले थे। जिसमें रचित बंसल ने कहा था कि शिमला में उसके सगे मामा को-ऑपरेटिव बैंक में चेयरमैन हैं। जो उन्हें ओवर ड्राफ्ट सुविधा के लिए बतौर फीस सात प्रतिशत लेकर बना देगें।
विश्वास में आकर एनआरआई रंजय त्रेहान ने होटल बनाने के सिलसिले में आने-जाने के लिए एक मर्सडीज कार भी रचित बंसल को दिलाई और रचित बंसल ने रजिस्ट्रेशन अपने नाम करवा ली। एनआरआई रंजय त्रेहान के अनुसार रचित ने झूठ बोलकर बताया कि होटल के लिए 27 करोड़ का लोन ड्राफ्ट बैंक से पास करवा लिया है।
दो माह के अंदर पैसे मिल जाएंगा। उन्होंने रचित की बात का भरोसा कर लिया। जिसके बाद रचित बंसल के अकाउंट में 1.30 करोड़ रुपये भेज दिए। मर्सडीज कार खरीदने के लिए भी बीस लाख रुपये दिए थे।
इसके बाद बैंक से लोन नहीं मिला तो एनआरआई रंजय त्रेहान ने रचित बंसल से रुपये वापस मांगे। जिस पर रचित बंसल ने उसे धमकी दी कि वह उसे झूठे केस में फंसा देगा। रंजय त्रेहान ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।
वहीं मोहित हांडा, डीसीपी, पंचकूला ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।