- बेटियों को फ्री मार्शल आर्ट ट्रेनिंग देती है पंचकूला की अमिता मारवाह
हरियाणा के पंचकूला निवासी मार्शल आर्ट चैम्पियन और गोल्ड मेडलिस्ट अमिता मारवाह स्लम कालोनी में रहने वाले बच्चों को ताइक्वांडो सिखाती हैं ताकि इससे वह आत्मरक्षा का गुण सीख व जान सकें और साथ ही खेलों की दुनिया में आगे बढऩे का मौका ले सकें।
आज भी उनके पास कई स्लम एरिया से बच्चें आकर मार्शल आर्ट सिखने के लिए आते हैं।
एक न्यूज चैनल में अपने इंटरव्यू के दौरान अमिता बताती है जब वो कॉलेज में पढ़ती थी तो सोचती थी कि जब वो आगे टीचर बनेगी तो वह उन प्रतिभाशाली बच्चों को जरूर ऐसी फ्री में एजुकेशन देगी जिनके पास पैसे की कमी आड़े आ रही होगी।
पंचकूला में आज भी कई ऐसे बच्चें है जो उनके पास सीखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और एनआईएस कोच बन चुके हैं। कई ऐसे बच्चें भी है जो अमिता के पास ट्रेनिंग लेकर नशे से तौबा कर चुके हैं। वहीं मौजूद लड़कियां बताती है कि अब उनके परिवार को उन पर विश्वास हो गया है कि जब वे घर से बाहर जाती हैं तो वे इस बात से नहीं डरते कि वह अकेली घर से बाहर निकली हैं।
अमिता मारवाह के इस हौंसले का पंचकूला समाचार भी स्लाम करता है।