Home » Others » किसान लगाएगें आज कुडंली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर 11 बजे से 4 बजे तक जाम

किसान लगाएगें आज कुडंली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर 11 बजे से 4 बजे तक जाम

  • किसान आंदोलन-100वां दिन  -आज केएमपी एक्सप्रेसवे होगा 5 घंटे के लिए जाम 

 

किसानों के आंदोलन का आज शनिवार को 100वां दिन है। सौ दिन पूरे होने पर किसान केएमपी एक्सप्रेसवे (कुडंली-मानेसर-पलवल) को दोपहर 11 से 4 बजे तक 5 घंटे के लिए जाम कर काला दिवस मनाएंगे। शुक्रवार को किसानों ने बकायदा तैयारी की। संयुक्त किसान मोर्चा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन स्थलों पर बैठे किसान और आसपास के गांवों के किसान केएमपी पर जाम लगाएंगे।

पुलिस की कढ़ी चौकसी..

इसके मद्देनजर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। हाईवे व केएमपी के आसपास 20 कंपनियां तैनात कर दी है। इनमें से 14 कंपनियां सुरक्षा बलों की व 6 कंपनियां जिला पुलिस की शामिल हैं। इसके साथ आसपास के एरिया में बैरिकेड लगाए जाएगे, जिससे वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी..

वाहन चालकों का जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। सोनीपत पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जाम के मद्देनजर वाहन चालक केजीपी व केएमपी का प्रयोग न करें।

टिकरी बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए जोगेंद्र सिंह नैन ने कहा कि रोहतक व झज्जर के सभी किसान शनिवार को सुबह ही केएमपी पर पहुंचकर जाम लगा देंगे। नैन ने कहा कि कल ट्रैक्टर रैली नहीं है, केवल केएमपी बंद करना है।

इन मार्गों से निकलें…

एनएच-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए करनाल से शामली होकर व पानीपत से सनौली होकर यूपी, गाजियाबाद, नोएडा जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले  वाहन दिल्ली, गुरुग्राम जाने के लिए नेशनल हाइवे-44 का प्रयोग करते हुए बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुए जा सकते हैं।