- पंचकूला में लापरवाह लोग- पहले 83 मरीज एक्टिव, अब जिले में आंकड़ा 191 पार
पंचकूला में जहां रोजाना कोरोना के 5 से 10 करीब मरीज पॉजिटिव मिलते थे, अब हर रोज आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। पिछले दो दिन वीरवार और शुक्रवार की बात करें तो कोरोना के 99 नए केस सामने आए हैं। जिससे पंचकूला में एक्टिव मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढऩे लगी है।
वहीं, देखा जाएं तो हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना की सैंप्लिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर देना दोबारा से शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को कोरोना के 36 नए मरीज मिले थे वहीं 5 ऐसे मरीज थे जिनकी रिपोर्ट वीरवार को पॉजिटिव आई थी, लेकिन इन्हें ट्रेस शुक्रवार को किया गया हैं। शुक्रवार को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 191 पर पहुंच गया हैं।
गौर हो कि अब लोगों ने एहतियात बरतना बंद कर दी है, मास्क डालने से परहेज कर रहें हैं, डिस्टेंसिग तो भुल गए है। वहीं शादी समारोह जैसे कई प्रोग्राम में भीड़ इकट्ठा होने लगी है जिसके नतीजा ये निकला कि अब जनवरी, फरवरी में कोरोना के तीन से चार गुणा ज्यादा संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं।
सबसे हैरानी की बात ये है कि 14 फरवरी को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 83 था। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 28 मरीज अर्बन एरिया के हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज सेक्टर-29 से है। इसके अलावा भैंसा टिब्बा, भरेली, बुढऩपुर, चौंकी गांव, कालका और प्यारेवाला से भी 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बरवाला में दोबारा खुल सकता है कोविड सेंटर
पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ा रहा है। अब अर्बन के साथ-साथ रूरल एरिया के लोग कोरोना से ग्रस्त होने शुरू हो गए है। अभी तक लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा था। अब रूरल एरिया से मामले आने के बाद और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढऩे से हेल्थ डिपार्टमेंट बरवाला के कोविड केयर सेंटर दोबारा से खोलने के लिए काम कर रहा है।