Home » Videos » पंचकूला – 2 जगहों पर लॉक तोडक़र चोरों ने कैश, ज्वेलरी और एलईडी चुराई

पंचकूला – 2 जगहों पर लॉक तोडक़र चोरों ने कैश, ज्वेलरी और एलईडी चुराई

  • पिंजौर, मोरनी और सेक्टर-21 में हुई चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज

 

पंचकूला में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों से चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। पहली दो वारदातों में चोरों ने घर का लॉक तोडक़र गोल्ड ज्वैलरी से लेकर कैश और कीमती सामान को चुराया गया है। वहीं, तीसरी वारादात में सेक्टर-9 के मकान से बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली गई। जिसके बाद तीन अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज किया गया।

पहला केस..

मोरनी के गांव भोज जब्याल निवासी ललित कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर ही बने मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार के साथ कालका के भैरो की सैर में किसी काम से गया था। जब अगले दिन घर वापस आया तो देखा कि घर में लॉक टूटा पड़ा था। चोर घर से करीब 7 हजार रुपए की नकदी, एक लेडीज गोल्ड रिंग, एक जोड़ी टॉप्स सहित कीमती सामान चुरा ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरा केस..

पिंजौर के बालक नाथ मंदिर के नजदीक निवासी नीलम दत्ता ने शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी पवन कुमार शहर से बाहर गए हैं और मकान की चाबी उन्हें सौंप गए थे लेकिन जब वह पवन के घर सफाई करने के लिए गई, तो देखा कि मकान का लॉक टूटा पड़ा है।
अंदर जाने पर देखा कि यहां से एलईडी, सिलेंडर, सहित कुछ सामान गायब था। नीलम ने इस बारे में पहले पवन को बताया और फिर उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने नीलम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीसरा केस….

सेक्टर-9 के हाउस नंबर 484 निवासी एमएल अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह किसी काम से अंबाला तक गए थे। ऐसे में जाते समय उन्होंने अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ा किया था। लेकिन जब वे शाम को वापस आए तो देखा कि बाइक गायब थी।