Home » Others » 6 साल की मासूम की हत्या के बाद नाबालिग आरोपी ने खोला मौत का राज

6 साल की मासूम की हत्या के बाद नाबालिग आरोपी ने खोला मौत का राज

  • 12 साल के नाबालिग ने क्यों की बच्ची की हत्या, जानें क्या बोला आरोपी

चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में शुक्रवार को ट्यूशन पढऩे के लिए घर से निकली छह साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने 12 साल के लडक़े को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी बिना किसी डर के इधर उधर घुमता रहा।

उसे अपनी खुनी वारदात पर जरा भी भय या चिंता नहीं थी। उसने बताया कि वह सबसे पहले वह गेमिंग स्टोर पर गया और वहां जाकर वीडियो गेम खेलता रहा। फिर दोस्तों के साथ देर रात तक घूमता रहा। रात को रोज की तरह घर आया और खाना खाने के बाद वह सो गया।

अगली सुबह वह फिर अपने दोस्तों के साथ खेलने चला गया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने सबकों गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के प्यार से समझाने पर कि उसके साथ कुछ नहीं किया जाएगा तो उसने सबकुछ उगल दिया।

पुलिस भी उसकी छोटी उम्र में इतने बड़े घिनौने अपराध को सुनकर हैरान है कि इतनी छोटी उम्र के बच्चे पर ना कोई डर है और न ही शिकन।

पुलिस ने बताया गया कि आरोपी नौवीं कक्षा में पढ़ता है और अपने माता-पिता की इकलौता संतान है। पुलिस ने यह भी बताया कि जब वह उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव गया था तो वहां उसे मोबाइल पर कुछ अश्लील वीडियो देखे थे, जिसके बाद उसके मन में अपराध का विचार आया। आरोपी खुद ही बच्ची को जंगल घुमाने के बहाने ले गया था और बच्ची से दुष्कर्म करने में असफल रहने पर

उसने बच्ची के चेहरे पर पत्थर मार दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसी बात का खुलासा हुआ है कि ज्यादा खून बह जाने से बच्ची की मौत हुई है। फिलहाल आरोपी को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

हिंसक वीडियो का बच्चों पर बुरा असर

मनोचिकित्सक का कहना है इतनी कम उम्र में इस तरह का अपराध करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे मामलों में मातापिता की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें। वह कहां वे जाते हैं, किससे मिलते हैं। इसकी जानकारी उनके पास होनी चाहिए। बच्चों में बदलाव का कारण चिड़चिड़ापन के अलावा और भी कई वजहें हो सकती हैं। अगर आप बच्चे में किसी तरह का बदलाव देखते हैं तो विशेषज्ञ से मिले और उसकी कांउसलिंग जरूर करवाएं।