Home » Others » JEE Main -मोहाली के गुरअमृत सिंह ने चमकाया टाईसिटी का नाम

JEE Main -मोहाली के गुरअमृत सिंह ने चमकाया टाईसिटी का नाम

  • मोहाली के गुरअमृत को (JEE ) Main में 100 पर्सेंटाइल अंक, टॉप 6 स्टूडेंट बना

ज्वाईंट इंट्रेस इग्जामिनेशन (जेईई) मेन का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी कर दिया गया। जिसमें मोहाली के गुरअमृत सिंह कालरा ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर ट्राइसिटी में अपना नाम रोशन किया है।

देश में छह विद्यार्थियों को 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं, जिनमें ट्राइसिटी के गुर अमृत सिंह कालरा चौथे नंबर पर शामिल हैं।

18 साल का गुर अमृत अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं। वह भवन विद्यालय -27 में बारहबीं नॉन मैडिकल की पढ़ाई कर रहा है। पंचकूला समाचार को बताते हुए परिवारजनों ने बताया कि वह दिन में छह से आठ घंटे तक स्टडी करता था और आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेकर सॉफ्टेवयर इंजीनियर बनना चाहता हैं।

गौर हो कि सोमवार की रात को परिणाम निकालते समय नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (एनटीए) की वेबसाइट हैंग होने से कई स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जेईई मेन का इग्जाम 25 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन हुआ थ। इस इग्जाम में ट्राइसिटी से लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।