Home » Videos » पंचकूला मार्केट में अब 398 सीसीटीवी से पुलिस का पहरा

पंचकूला मार्केट में अब 398 सीसीटीवी से पुलिस का पहरा

  • सीसीटीवी से  24 घंटे पंचकूला रहेंगा अब पुलिस  निगरानी में

पंचकूला में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (आईपीएस) ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के लेकर एक मीटिंग की जिसमें दिशा निर्देश जारी किये गये है ताकि कि हर एक्टीविटी पर पुलिस की निगाह रखी जा सके ।

यदि कोई अचानक घटना घटती है तो इनका सहयोग लिया जा सकें । पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने क्राईम ब्रांच  युनिट के साथ मीटिंग को लेकर कहा कि जो एरिया में सीसीटीवी को ठीक करवाया जायें । ताकि पुलिस इनसे मदद लें सकें ।

गौर हो कि पंचकूला में निवासियों ने अपने घरों, दुकानों, रोड व बाजारो में लगे सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जिनका पुलिस ने रिकार्ड तैयार कर लिया गया है ताकि अपराधियों पर सदैव कैमरो से निगाह बनी रहे व अचानक कोई अनहोने होती है तो उससे घटना का पता लगाया जा सकें।

इस समय पचंकूला में लगभग 398 सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है । जिन कैमरो को कन्ट्रोल रुम थाना सेक्टर 14 पचंकूला से आप्रेट किया जाता है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस इन कैमरो की मदद से ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना करने वालों के चालान किये जा रहे है ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने पचंकूला एरिया के निवासियों, दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए व पुलिस सहायता के लिए ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगवायें । ताकि अपराधी को जल्दी से काबू किया जा सकें ।