- पीएम मोदी की माता ने लगवाया वैक्सीन का पहला टीका, खुद दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है। दरअसल फिलहाल देश में दूसरे चरण का टीकाकरण की प्रकिया जारी है। जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
अब तक देश के जाने माने कई सीनियर नेताओं और अन्य लोग कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं। इसके बाद अब पीएम मोदी की मां हीरा बेन को भी पहली डोज मिल चुकी है।
पीएम मोदी ने अपने टविट्र हैंडल पर लिखा है कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी मां ने कोरोना की पहली डोज ले ली है, मैं सभी से अपील करता हूं कि वह आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना की पहली डोज लेकर दूसरे चरण की शुरुआत की थी।
इससे पहले देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में पहली बार एक दिन में 20 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को वैक्सीनेशन के 52वें दिन यानी 8 मार्च को देश में कुल 20,19,723 वैक्सीन की डोज दी गई।