- भीड़ वाली जगहों पर स्पेशल ड्राइव, फंक्शन में भीड़ होगी कम
शहर में कोरोना केस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती कर दी है। बुधवार को प्रशासन की प्रशासक के साथ मीटिंग में फैसला लिया है कि अब शहर में किसी भी तरह फंक्शन में 100 से ज्यादा लोगों की नहीं हो सकेंगे। पहले सोशल फंक्शन में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी। लेकिन अब सोशल, कल्चरल, धार्मिक, फैमिली फंक्शन इत्यादि में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
प्रशासन ने फैसला लिया है कि जो कार्यक्रम इनडोर होंगे, उसमें 100 और आउट-डोर होने वाले फंक्शन में 200 से ज्यादा लोग नहीं जमा होंगे।
गौर हो कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1678 टेस्ट के बीच 87 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसके बाद शहर के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 816 हो गई है।
शहर के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने माना कि मौजूदा समय में हालात काफी खराब हो गए हैं, इसलिए प्राइमरी स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक कंडीशन नार्मल नहीं होते, तब तक प्राइमरी स्कूल बंद ही रहेंगे।
प्रशासक ने चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश दिए कि शहर में स्पेशल ड्राइव चलाई जाए ताकि हर जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकें।ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे सुखना लेक, मार्केट, रेस्टोरेंट आदि पर जाकर चेकिंग की जाएं। सिटी में सख्ती की जरूरत है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्पेशल ड्राइव चलाकर रेस्टोरेंट्स और अलग-अलग मार्केट की दुकानों में चेकिंग करें, जहां दूरी का पालन नहीं हो रहा।
इसके अलावा सेक्टर-22 की सूद धर्मशाला और धनवंतरी हॉस्पिटल को भी कोरोना पेशेंट्स के लिए तैयार रखने को कहा गया है।