- पंचकूला में यहां लगेगा वैक्सीनेशन का टीका , खर्च 150 रुपए
जहां सरकार की ओर से वैक्सीनेशन का टीका निजी अस्पतालों में 250 रुपए में लगाने की इजाजत दी गई है, वहीं पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट ने फैसला किया है कि वह सिर्फ 150 रुपए का खर्च ही वैक्सीन लगवाने वालों से लिया जाएगा। पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित चेरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
गौर हो कि पंचकूला के मेयर और ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल और महासचिव डॉ. नरेश मित्तल के मुताबिक सरकार ने प्राइवेट अस्पताल एवं सेंटरों को वैक्सीन मुहैया करवाने के लिये 150 रुपए की फीस रखी है। जबकि 100 रुपए का खर्चा वैक्सीन लगाने, इंजेक्शन एवं अन्य सामान का है, जोकि अस्पताल या सेंटर प्रबंधक ले सकते हैं। लोग अधिक से अधिक वैक्सीन लगवा सकें।
इसलिये ट्रस्ट ने फैसला किया है कि केवल सरकारी खर्चा ही लिया जाएगा, जबकि 100 रुपए का खर्चा ट्रस्ट की ओर से वहन किया जाएगा। डा. नरेश मित्तल ने बताया कि चेरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर में दो दिन से ही टीका लगाने का काम शुरु हुआ है।
अब तक लगभग 70 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और महाशिवरात्रि के अवसर पर भी सेंटर खुला रहा था