Home » Videos » 3000/- रूपए बढ़ाई पंचकूला में ड्राईविंग लाइसेंस की फीस

3000/- रूपए बढ़ाई पंचकूला में ड्राईविंग लाइसेंस की फीस

  • पंचकूला में 21 दिन की ट्रेनिंग के बाद बनेगा ड्राईविंग लाइसेंस, चुकाने होगे 3000/- ज्यादा

पंचकूला में लाइसेंस बनवाने वालों को अब 3 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। ट्रांसपोर्ट विभाग के आदेश के बाद अब 21 दिन की ट्रेनिंग के बाद ही परमानेंट लाइसेंस बनवा सकेंगे

ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से नए आदेश के बाद पिछले तीन दिनों में करीब 50 से ज्यादा आवेदकों की फाइल को ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया है।

पहले कितनी थी फीस…

लाईट मोटर व्हीकल के लर्निंग लाइसेंस के लिए 630 रुपए, रेडक्रॉस ट्रेनिंग फीस 300 रुपए, लर्निंग टेस्ट 118 रुपए और परमानेंट लाइसेंस फीस 1280 रुपए लगते थे। इसके अलावा 40 साल से ज्यादा उम्र वाले आवेदकों को मेडिकल टेस्ट करवाना होता है और उसके लिए 150 रुपए बतौर मेडिकल फीस जमा करवानी पड़ती थी

अब बढ़ाए 3000/- रूपए

लाइसेंस बनवाने की फीस के अलावा अब 21 दिन की ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल से आवेदकों को लेनी पडेगी। जिसके लिए 3000 रुपए खर्च करने होंगे। ऐसे में अब लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को 2500 के बजाए अब 5500 रुपए खर्च करने होंगे।

एसडीएम पंचकूला डॉ. रिचा राठी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर जारी सूचना के बाद अब 21 दिन की ड्राइविंग टेस्ट सर्टिफिकेट के बाद ही परमानेंट लाइसेंस बनेगा। आरटीए विभाग की ओर से जिन-जिन ड्राइविंग स्कूल को लाइसेंस जारी किया। वहीं से लोग 21 दिन की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

टूव्हीलर्स पर नहीं होगा लागू..

टूव्हीलर्स का लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को यह ट्रेनिंग नहीं लेनी होगी। उन्हें पहले की तरह ही लर्निंग लाइसेंस के लिए 300 और परमानेंट लाइसेंस बनाने के लिए 980 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 40 साल से ज्यादा आयु के आवेदकों को 150 रुपए की मेडिकल फीस जमा करवानी होगी।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला में हर महीने दो से ढाई हजार लोग लाइसेंस बनवाते हैं।