> कोरोना काल से निकालने पर रेमंड पंचकूला ने जताया ग्राहकों का आभार, दिया स्पेशल ऑफर
पंचकूला में बने ट्राइसिटी के सबसे बड़े Raymond स्टोर का एक साल पूरा हो रहा है। स्टोर के मैनेजर विक्रम ने बताया कि 15 मार्च को स्टोर खुले एक साल हो जायेगा। इस मोके पर रेमंड पंचकूला परिवार अपने ग्राहकों का तह दिल से धन्यवाद करता है। जिन्होंने ने कोरोना महा-मारी के समय में भी अपना सहयोग दिया और स्टोर को इस मुश्किल घडी से निकला। इसी ख़ुशी में स्टोर ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर निकला है।
सिलाई पर फ्लैट 20% कि छूट
रेमंड पंचकूला अपनी सालगिरह पर ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। ग्राहकों को किसी भी तरह कि सिलाई पर फ्लैट 20% कि छूट दी जा रही है। चाहे वो कोट-सूट हो, पैंट-शर्ट हो, कुर्ता-पजामा हो या फिर शादी में पहने जाने वाली शेरवानी। इसके इलावा रेडीमेड गारमेंट्स और फैब्रिक्स पर भी 20% तक कि छूट दी जा रही है। साथ ही हर एक ग्राहक को कोई भी खरीद पर एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया जायेगा। इस ऑफर कि अवधि 31 मार्च तक राखी गयी है।
कोरोना महामारी से निकालने के लिए आभार
रेमंड पंचकूला स्टोर (Raymond Panchkula Store) के मालिक जसकरण ने अपने ग्राहकों का आभार जताया है। जसकरण का कहना है कि स्टोर खुलने के मात्र 15 दिन बाद ही कोरोना महा-मारी के चलते पुरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लेकिन फिर भी स्टोर ने अपना होंसला नहीं खोया और उसके ग्राहकों ने उनका भरपूर साथ दिया। जिसके लिए वह अपने सभी ग्राहकों का तह दिल से शुक्रिया करते है।
पंचकूला में ट्राईसिटी का सबसे बड़ा Raymond शोरूम
हालहीं में ट्राईसिटी का सबसे बड़ा और बेहद शानदार Raymond शोरूम पंचकूला के सेक्टर-14 में खोला गया है। जहां ग्राहकों की सुविधा के लिए लगभग हर तरह के रेमंड सूट, जैकेट, पतलून, शर्ट सभी ऊन, पाली-ऊन, रेशम, पॉलिएस्टर विस्कोस मिश्रण, कपास मिश्रण, लिनन मिश्रण, आदि में फैले कपड़ों की विशेष रेंज; रेडीमेड वस्त्र, और हाथ से जूते तैयार किए जाते है ।
यहां कोई भी अपने पुराने व इस्तेमाल में ना लाए जाने वाले कपड़ों को दान दे सकता है। जिसे अच्छी तरह से तैयार करके रेमंड व गूंज की टीम द्वारा जरूरमंदों तक पहुंचाया जा सकेगा।