- पिंजौर में रात को भी उतारे जा सकते हैं एयरक्राफ्ट
हिसार में एयर टैक्सी सेवा की सफलता के बाद अब पिंजौर में भी हरियाणा सरकार एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। पिजौंर में पर्यटक ग्लाइडर उड़ान का भी आनंद ले सकते हैं।
गांव ढोर और पिंजौर फ्लाइंग क्लब में हैलीपेड और रनवे को बड़़ा करने के साथ ही सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।
पिंजौर फ्लाइंग क्लब में हवाई पट्टी की लंबाई तीन हजार फुट है, जिसे अब बढ़ाकर साढ़े चार हजार फीट किया जाएगा। हवाई पट्टी की लंबाई कम होने के कारण यहां पर 15 या इससे अधिक सीटर विमान नहीं उतारे जा सकते। हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के बाद यहां पर 15 सीटर या उससे अधिक जहाज उतर सकेंगे।
पिंजौर फ्लाइंग क्लब में रात को एयरक्राफट उतारने के लिए रनवे लाइट्स लग गई हैं। इसके बाद अब रात को भी एयरक्राफ्ट उतारे जा सकते हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में पंचकूला इंटीग्रेटेड फ्लाईंग कमेटी की मीटिंग हुई इसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी डीएस ढेसी, चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन, एसीएस पीडब्ल्यूडी बीएंडआर अलोक निगम, वन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जी अनुपमा सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, पंचकूला के डीसी मुकेश आहूजा भी मौजूद थे।
पिंजौर फ्लाइंग क्लब की खासियत है कि यहां देश-विदेश से आए पर्यटक ग्लाइडर उड़ान का प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं। यह पिंजौर के खास दर्शनीय स्थलों में से एक है। आप यहां आकर ग्लाइडर उड़ान का लुफ्त उठा सकते हैं।
- चार व्यक्ति कर सकते हैं एयर टैक्सी में यात्रा
गौर हो कि एयर टैक्सी में कुल चार व्यक्ति हवाई यात्रा कर सकते हैं। एक पायलट के अलावा तीन यात्रियों के बैठने की जगह होती है। देश की पहली एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से की थी। यह एयर टैक्सी चंडीगढ़ से हिसार के बीच उड़ान भरती है। हिसार से चंडीगढ़ तक का प्रति व्यक्ति 1700 रुपये किराया निर्धारित है। यात्री 50 मिनट में यह सफर पूरा करते हैं।
इसके अलावा हिसार से देहरादून तक 2500 रुपये लगते हैं। जिसमें सफर सवा घंटे का होता हैं। हिसार से हिमाचल के धर्मशाला तक 2500 रुपये हैं। जिसमें डेढ़ घंटा का समय लगता है।
गगनदीप सिंह, एयरक्राफ्ट इंजीनियर एवं स्टेट पब्लिक इन्फर्मेशन ऑफिसर, सिविल एयरोड्रोम, पिंजौर ने बताया कि पिंजौर से एयर टैक्सी चलाने के लिए किसी कंपनी ने रूट्स की अनुमति नहीं ली है, लेकिन जल्द ही शुरू हो सकती है। रनवे पर रात को एयरक्राफ्ट उतारने के लिए लाइट्स लग चुकी हैं।