- पार्षद पर हमला ,जान से मारने और मारपीट का केस दर्ज
पंचकूला की राजीव कॉलोनी में नशा बेचने का विरोध जताने वाले कांग्रेसी पार्षद पर कुछ लोगों ने चॉपर से हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों से घायल पार्षद बुरी तरह से घायल हो गए। उनके सिर और हाथ में चोटें आई हैं। उन्हें सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पहुुंचाया गया। पार्षद को घायल करने के बाद हमलावर फरार हो गए। लेकिन भागते समय एक हमलावर को पकडक़र स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पार्षद पर हमले के विरोध को लेकर स्थानीय लोगों ने सेक्टर-16 पुलिस चौकी का भी घेराव किया। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर-6 के पार्षद पंकज वाल्मीकि ने बताया कि रविवार शाम को अपनी मां सुदेश रानी के साथ ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान पांच से छह लोगों के आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने मीट काटने वाले चॉपर से हमला कर दिया। हमलावरों ने तीन बार चॉपर मारा जिसे वह बुरी तरह घायल हो गए।
उनके शोरमचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर एक नशेड़ी को पकडक़र धुनाई कर दी। मौका देखकर अन्य आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने के बाद लोगों ने विरोध में सेक्टर-16 पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। देखते ही देखते पार्षद के समर्थक और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौके पर डट गए। इन लोगों ने आरोपियों को पकडऩे और क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की मांग की। इस दौरान लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस ने तीन कंपनियां चौकी में बुलाई।
आरोपी सोना, अजय, डिग्गी, विक्की, राहुल पर जान से मारने और मारपीट के मामले का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार कौशिक, एसीपी, हेडक्वार्टर, पंचकूला पुलिस ने बताया कि मारपीट को लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है। नशा बेचता कोई भी शामिल पाया जाएगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।