पंचकूला के वीआईपी सेक्टर-7 की मार्केट में लंबे समय से एनक्रोचमेंट हो रही थी जिससे यहां आने जाने वाले लोगों के साथ शॉपकीपर्स तक काफी समय से परेशान हो रहे थे। लेकिन नगर निगम के इंसफोरसमेंट विंग ने एरिया में बड़े पैमाने में तकरीबन सभी रेहड़ी फडिय़ों को हटा कर सेक्टरवासियों को सहुलियत दी है।
![](/wp-content/uploads/2021/05/download.png)
अब मार्केट में खरीददारी करने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग के लिए अच्छी खासी जगह निकल आई है।
वहीं नगर सुधार सभा पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग ने एमसी प्रशासन की कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यावाद किया है और अपील की है कि भविष्य में पंचकू ला नगर निगम ऐसी ही कार्यवाही कर पंचकूला सिटी में अवैध कब्जों करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। गर्ग का मानना था कि सेक्टर निवासी लंबे समय से एनक्रोचमेंट से परेशान थे अब कुछ जाकर चैन और राहत की सांस मिली है।
वहीं दूसरी ओर अब लोग एनक्रोचमेंट वाले स्थान पर अपनी पार्क कर सकते हैं। लोगों की एमसी प्रशासन से गुहार लगाई है कि जिन रेहड़ी फडिय़ों वालों को उठाया गया है वे अब सेक्टर के अंदर गलियों में रेहडियां खड़ी करने लगे हैं। एमसी प्रशासन गलियों में से भी इन्हें हटवाए।