- पंचकूला में वैक्सीनेशन का महा अभियान, 42 सेंटरों पर लगेगा टीका
15 मार्च सोमवार आज पंचकूला जिलेभर में 60 साल से ज्यादा उम्र और 45-59 साल तक के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। रेजिडैंट्स के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से परेशानी ना हो जिसके लिए बकायदा ज्यादा वैक्सीनेशन साइट्स बना दी गई हैं।
आज हेल्थ विभाग सबसे ज्यादा 42 सेंटरों पर टीका लगाने जा रहा है। एरिया के सभी सीएचसी, पीएचसी के अलावा प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और टीका लगवाना है तो अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते है। जिसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तो मौके पर जाकर भी नाम दर्ज करवा सकते हैं। आपकों अपनी आईडी साथ लेकर जानी होगी। अगर आप लंबे समय से गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं और उम्र 45 साल से 59 साल के बीच है तो भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि सेंटर गर्वनमेंट की ओर से लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://selfregistration.cowin.gov.in/ पोर्टल बनाया गया है।
इस पर लोग खुद आकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को मैसेज भेजा जाएगा, जिसमें वैक्सीनेशन से संबंधित अन्य जानकारी दी जाएगी।
अगर कोई व्यक्ति पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो वे अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी लेकर इन सेंटर्स पर आ सकता है।