- भीड़ भाड़ कम करने के लिए जिला प्रशासन की एक नई पहल
पंचकूला में कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सरकारी कामकाज के लिए भीड़ भाड़ को कम करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब लोग घर पर ही मोबाइल एप के जरिए सरल केंद्र में ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स बनवाने के लिए ई-अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
जिससे उन्हें ऑफिस में जाकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। जिला प्रशासन से मिले आंकडों के मुताबिक एप लॉन्च होते ही करीब 400 लोग अब तक ई-अप्वाइंटमेंट ले चुके हैं। गौर हो कि सरल केंद्र में काम के सिलसिले में रोजाना 200 से 250 लोगों का आनाजाना लगा रहता हैं।
ऐसे में एप पर ई-अपॉइंटमेंट लेने के बाद अब उन्हें सरल केंद्र का चक्कर नहीं काटना पडेगा। डीसी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि कोविड को देखते हुए ई-अपॉइंटमेंट एप शुरू किया गया है ताकि लोग अपने अपॉइंटमेंट के साथ समय पर आएं और अपना काम करवाकर तुरंत वापस चले जाएं।
गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद…
डीआईओ सतपाल शर्मा ने बताया कि ई-अप्वाइमेंट एप का लिंक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर दिया हुआ है। जल्द ही आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अपॉइंटमेंट कैंसिल हो सकती हैं
ई-अप्वाइमेंट एप के माध्यम से एक हफ्ते में एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 5 बार अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके अलावा अपॉइंटमेंट लेने के बाद अगर किसी कारणवश वह सरल केंद्र नहीं आ सकता है तो वह उसे तुरंत कैंसिल कर अगले दिन का अपॉइंटमेंट ले सकता है।
लेकिन आपकों ध्यान रखना होगा कि अपॉइंट लेने और कैंसिल करने में एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। उक्त मोबाइल नंबर पर ओटीपी की मदद से ही अपॉइंटमेंट ली जा सकती है और उसे कैंसिल किया जा सकता है।