Home » Videos » फ्रूट वेंडर्स अपनी रेहड़ी-फड़ी छोड़ दुकानों का कर रहे रुख

फ्रूट वेंडर्स अपनी रेहड़ी-फड़ी छोड़ दुकानों का कर रहे रुख

  • प्रशासन की कार्रवाई से परेशान होकर वेंडर्स ने बूथों में खोली अपनी दूकान

पंचकूला में इंक्रोचमेंट को ख़तम करने के लिए प्रशासन द्वारा ज़ोरो-शोरो से करवाई की जा रही है। ज्यादातर रेहड़ी फडी वाले वेंडर्स ने अपने शेडों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है या फिर अपनी जगह छोडक़र जा चुके हैं।

प्रशासन की इसी कार्रवाई से परेशान होकर बेशक जगह से हटना पडा है, लेकिन अब यहीं वेंडर्स दुकानों और बूथों में मजबूर होकर जाकर अपना बिजनेस चला रहे हैं। ऐसे ही कुछ फ्रुट वेंडर्स ने पंचकूला के सेक्टर-7 और 9 में किराए पर बूथ ले लिया है और अपना यहां बिजनेस चला रहें है।

फ्रुट वेंडर्स ने बताया कि परमानेंट शेड ना होने की वजह से हम अपना काम सहीं ढंग से नहीं चला पा रहे थे। कई बार सामान रात को चुरा लिया जाता था या खराब हो जाता था। कभी एमसी पंचकूला से सामान को उठाए जाने का डर बना रहता था। कई बार पैनेल्टी भी लगाई जाती थी जिसे लेकर अकसर हमें परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब हमने यह ठान लिया है कि ऐसे रिस्क पर बिजनेस करने से बेहतर है कि थोड़ा ओर रिस्क लेकर मैं अपना बूथ लेकर बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू किया जाये।

आज के जमाने में नए-नए ब्रॉंड बनकर उभरे है। क्या कभी किसी ने बिसलरी, फेसबुक, गोपाल स्वीट्स जैसे नाम सुने थे। मैंने भी सोचा क्यूं ना रिस्क लेकर एक ब्रांड बनाकर अपना बिजनेस शुरू किया जाएं ताकि आज नहीं तो कल पंचकूला के सैक्टर में रहने वाले लोग भी बोले- कि फ्रूट एक्सप्रेस स्टोर में बेहद फ्रैश फ्रुट मिलता हैं। आज के जमाने में ब्रांडिंग ज्यादा जरूरी है।