- कस्टमर ने मास्क नहीं लगाया है तो शॉप में एंट्री नहीं
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में शॉपिंग करने के लिए आने वाले सावधान हो जाएं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां प्रशासन ही नहीं बल्कि शॉपकीपर्स भी काफी सजग हो गए हैं। सभी शॉपकीपर्स ने फैसला लिया है कि बिना मास्क कस्टमर को किसी भी शॉप में एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि कस्टमर ने मास्क नहीं लगाया है तो पहले उसे मास्क पहनने के लिए कहा जाएगा और उसके बाद ही दुकान में एंट्री दी जाएगी।
यह फैसला चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सेक्टर 17 में हुई मीटिंग में लिया गया है। मीटिंग में प्रधान कमलजीत सिंह पंछी ने बताया कि चंडीगढ़ में एकबार फिर कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं । जिस कारण नाईट कफ्ूर्य लगाने पर प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा हैं। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट हर किसी को सावधान कर रहा हैं।
लेकिन अभी भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं, बस जुर्माना ना लगाने के डर से मास्क पहनते हैं।
अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी, महासचिव एलसी अरोड़ा और एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रेडर्स से अपील की कि बिना मास्क पहने किसी भी कस्टमर को शॉप में ना आने दें और स्वयं भी अपनी-अपनी दुकानों में मास्क पहनें ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
कमलजीत सिंह पंछी ने लोगों से अपील की कि दूसरी लहर पहले वाली से अधिक खतरनाक होगी। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और सभी सावधानी बरतनी होगी। सभी दोस्तों और परिवार को दूसरी लहर से बचाने के लिए सतर्क करें। अपने हाथ धोएं, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। भीड़ से बचें – सुरक्षित रहें। आपके परिवार को आपकी ज्यादा जरूरत है।