Home » Others » मोहाली में अब रात 11 की जगह 9 बजे लगेगा कर्फ्यू

मोहाली में अब रात 11 की जगह 9 बजे लगेगा कर्फ्यू

  • मोहाली में  कर्फ्यू रात 9 बजे से अगली सुबह 5 बजे तक 

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस से हालात चिंताजनक हो गए हैं। इस बीच कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वहीं पंजाब सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढते केस को देखते हुए एक बडा कदम उठाया है। अब राज्य सरकार ने मोहाली के साथ 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया हैं। नाइट कर्फ्यू अब रात के 11 बजे की बजाए रात 9 बजे से अगली सुबह 5 बजे तक लागू होगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू 9 बजे शुरू होगा। लोगों के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ अन्य गाइडलाइंस को मानना होगा।

आप को बता दें कि पंजाब में इस महामारी की वजह से 35 और लोगों की मौत हो गई, जबकि 2039 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 277 नए केस जालंधर जिले में दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 6172 हो गई है। इस समय कुल 13320 मरीजों को अस्पतालों में दाखिल किया गया है। जिनमें से 283 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। इनमें जालंधर में 7, नवांशहर में 6, लुधियाना व होशियारपुर में 5-5, तरनतारन में 3, गुरदासपुर, कपूरथला व पटियाला में 2-2, मोहाली, संगरूर व अमृतसर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।