- चंडीगढ़ में लगेंगा नाईट कर्फ्यू ?
चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगेंगा या नहीं प्रशासन आज फैसला ले सकता है। यदि आज भी कोरोना मामले बढ़े हैं तो नाईट कर्फ्यू लग सकता है।
फिर भी चंडीगढ़ के कुछ अधिकारी नाईट कर्फ्यू लगाने के पक्ष में नहीं है जबकि कुछ पंजाब के शहरों की तरह चंडीगढ़ में भी नाईट कर्फ्यू लगाना चाहता है ।
वहीं चंडीगढ़ के प्रशासक की ओर से अधिकारियों की मीटिंग के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री की ओर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग हुई जिसमें 3 -टी के नियमों को ध्यान में रखने के लिए कहा गया। अब प्रशासक ने सख्ती से अमल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। सार्वजनिक स्थानों, टूरिस्ट प्लेस और शॉपिंग सेंटर पर बिना मास्क वालों के चालान करने के की हिदायतें दी गई है। इसके अलावा शहर के स्कूलों में आने वाले स्टूडेंट और टीचर्स को भी टेस्ट करने के लिए कहा गया है।
प्रशासक मीटिंग में हुए थे शामिल
इस मीटिंग में चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी बदनोर और एडवाइजर मनोज परिदा व अन्य अफसरों ने भी भाग लिया। मीटिंग के बाद प्रशासक बदनोर ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि शहर में कोरोना को रोकने के लिए Testing, Tracking और Treating को सख्ती से फॉलो करना होगा। उन्होंने पुलिस अथॉरिटीज को भी निर्देश दिए कि पब्लिक प्लेस में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती की जाए।
मास्क पहनने को लेकर की अपील
सभी शॉपकीपर्स से भी अपील की है कि वेे दुकानों के अंदर भी मास्क पहनें। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि RT-PCR टेस्टिंग को बढ़ाया जाएं। जीनोम सैंपल को टेस्टिंग के लिए पुणे भेजा जाए ताकि सिटी में कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता लग सके। बदनोर ने मीटिंग के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि सिटी ब्यूटीफुल में आबादी 12 लाख है और यहां अभी तक 2.80 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। 57 हजार लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है।
टीचर्स और स्टूडेंट्स की टेस्टिंग
हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए है कि सिटी के स्कूलों के टीचर्स और स्टूडेंट्स के टेस्ट होने चाहिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से निकलने वाले लोगों के भी टेस्ट होने चाहिए।