प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वीरवार को हुई अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया है कि अभी नाईट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ अन्य को भी हिदायतें दी गई हैं कि लोगों मेें ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाई जाएं।
गौरतलब हो की चंडीगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले तेज़ी से बड़ रहे है। जिसके चलते मोहाली की तरह चंडीगढ़ में भी नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन अभी फ़िलहाल चंडीगढ़ में नाईट कर्फ्यू न लगाने का निर्णेय लिया गया है।
मास्क ना पहनने वालों के चालान किए जाएं। गौर हो कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, ट्राईसिटी की बात करें तो रोजाना कोरोना का आंकड़ा 400 से पार हो चुका है।
एक बार फिर से कोरोना की चेन शहर में बढऩे लगी हैं। चंडीगढ़ में कोरोना से अब तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23592 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को टीम ने 2171 लोगों के नमूने जांच को लिए थे।