- कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते चंडीगढ़ में बनाये गये 6 कन्टेनमेंट जोन
चंडीगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। इसे हम लोगों की लापरवाही और कोरोना की दूसरी लहर भी मान सकते हैं। यही वजह है कि कोरोना का कहर एक बार फिर फैल रहा है। इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वीरवार को 6 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है। इन इलाकों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखन और हाथ धोने के लिए के अलावा लोगों की मॉनिटरिंग और स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
नए कंटेनमेंट जोन में कई सेक्टरों के मकान शामिल हैं। प्रशासन ने आदेश जारी कर
> सेक्टर-15 के मकान नंबर 3018 पहली मंजिल और 3020 पहली मंजिल
> सेक्टर-29 के मकान नंबर 1755 एवं 1756
> सेक्टर-33बी वेस्ट के 1651 से 1653
> सेक्टर-38 बी के 1552 से 1555
> सेक्टर-44डी के मकान नंबर 3195 से 3198 तक
> सेक्टर 49 ए के पुष्पक सोसायटी के मकान नंबर 1218 से 1227 तक
को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
आदेश में कहा गया है कि इस कमेटी में नगर निगम के कमिश्नर, डीसी, एसएसपी और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक शामिल हैं। इनकी सलाह के बाद ही इन मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।