- लापरवाही का नतीजा 16 दिन में कोरोना का आंकडा पहुंचा 1041
पंचकूला जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ एक बार फिर से बढऩे लगा है। वीरवार को 156 मरीजों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह 16 दिन में कोरोना संक्रमण के 1041 केस सामने आ चुके हैं। 156 मामलों में 46 अकेले पंचकूला के हैं, जिसमें 25 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। पंचकूला में कोरोना से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं रिकवरी रेट अब गिरकर 94.87 फीसदी पर आ चुका है। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है उनको आईसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जाने वाले टेस्ट की संख्या करीब डेढ़ हजार तक कर दी गई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने पंचकूला में बाहरी लोगों को मिलाकर अब तक कुल 198011 के सैंपल लिए हैं। इनमें से 15229 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इनमें अकेले पंचकूला के 11574 मामले शामिल हैं। वहीं, पंचकूला में अब तक 10961 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
कालका में कटे चालान
वहीं पंचकूला जिले के कालका में भी बढ़ते हुए मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोरोना दिशानिर्देश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद कालका में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वीरवार को कालका के एसडीएम राकेश संधू ने बताया कि जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे ऐसे 50 लोगों के चालान काटे गए। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। हम सभी को महामारी को मात देने में सहयोग करना चाहिए।
पंचकूला के डीसी ने अधिकारियों को किया अर्लट
वहीं पंचकूला के डीसी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही जिले में मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही कोरोना के सभी मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचकूला में कोरोना का अब तक का रिकॉर्ड
कुल केस 11574
स्वस्थ हुए 10961
कुल मौत 464
एक्टिव केस 464