Home » Others » सेंट्रल हेल्थ मिनीस्टर डॉ. हर्षवर्धन का आज PGI में दौरा

सेंट्रल हेल्थ मिनीस्टर डॉ. हर्षवर्धन का आज PGI में दौरा

  • चंडीगढ़ में बनेगा देश का पहला ओरल हेल्थ सर्वे नेशनल रिसोर्स सेंटर

डॉ. हर्षवर्धन आज चंडीगढ़ के पीजीआई में आएंगें। वे यहां पर बनने जा रहे देश के पहले नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हेल्थ केयर ऑफ चिल्ड्रन एंड एल्डर्ली का उद्घाटन करेंगे। उनकी मौजूदगी में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाएगा।

दरसअल चंडीगढ़ ओरल हेल्थ को लेकर एक थिंक टैंक सेंटर बनाने जा रहा है। इस सेंटर के जरिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के साथ साथ चंडीगढ़ के बच्चों और बुजुर्गों की ओरल हेल्थ पर रिसर्च की जाएगी।

यूटी के सभी मैडीकल इस्ंटीच्यूट में ओरल हेल्थ की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वहीं, ट्राईसिटी के 18 ओल्ड एज होम और डे केयर सेंटर में जाकर बुजुर्गों की ओरल हेल्थ की जांच की जाएगी। रिसर्च के आधार पर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर नई दिल्ली को एडवाइजरी भेजी जाएगी, जिसे देशभर में मंत्रालय द्धारा लागू करेगी।

इससे चंडीगढ़ के 114 स्कूलों के करीब डेढ़ लाख बच्चों की ओरल हेल्थ का सर्वे किया जाएगा।

इसके अलावा टीचर्स को भी ट्रेंड किया जाएगा। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस रिसोर्स सेंटर को चलाने के लिए दो करोड़ रुपए सेंक्शन किए हैं।