Home » Videos » पंजाब के बाद हरियाणा में बढ़ा कोरोना का कहर, 867 नए मामले

पंजाब के बाद हरियाणा में बढ़ा कोरोना का कहर, 867 नए मामले

  • हरियाणा में 5 कोरोना मरीजों की मौत, 867 नए मामले

पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण ने अचानक अपनी रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को राज्य में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 867 नए मामले मिले हैं।

पंचकूला, अंबाला, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। जबकि इन्हीं जिलों में कोरोना के अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं देखा जाएं तो सबसे अधिक गुरुग्राम में 181, करनाल में 142, कुरुक्षेत्र में 103, अंबाला में 75, यमुनानगर में 52, पानीपत में 41 और फरीदाबाद में 37 मामले मिले हैं। महेंद्रगढ़ और नूंह जिले में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है, जबकि शेष जिलों में केस 30 से नीचे हैं।

रविवार को 337 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत घटकर 96.98 प्रतिशत रह गई है और संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गंभीर मरीजों की संख्या भी बढक़र 85 तक पहुंच गई है। इनमें से 68 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

अगर बात पंचकूला की जाएं तो रविवार को जिले में 164 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक मरीज की भी मौत हो गई है। संक्रमितों में 93 मामले पंचकूला के हैं, जबकि 71 मामले अन्य जिलों और प्रदेशों से संबंधित हैं। इसमें 53 पुरुष और 39 महिलाएं संक्रमित हैं। मामले हर राेज बढ़ रहे हैं और अब ताे हर जगह से नए मरीज कन्फर्म हाे रहे हैं।पंचकूला में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

अलीपुर, अमरावती इनक्लेव, बरवाला, बतौड़, बेहर, भगवानपुर, भरेली, भोगपुर, भोजकोटी, बिल्ला, फिरोजपुर, घटीवाला, आईटीबीपी, कालका, कामी, खटौली, खेरावाली, कोट, एमडीसी-5, पिंजौर, सकेतड़ी, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12 ए, सेक्टर-15, सेक्टर-17, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-23, सेक्टर-24, सेक्टर-25, सेक्टर-26, सेक्टर-27, सेक्टर-28, सेक्टर-4, सेक्टर-6, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सूरजपुर, टिपरा में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब पंचकूला में कोरोना संक्रमण के 690 मामले सक्रिय हैं।