- 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद
चंडीगढ़ वार रूम की मीटिंग के बाद प्रशासक वी पी सिंह बदनौर की ओर से निर्देश जारी किए गए है कि होली का कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया जाएगा। लोग अपने घरों में ही होली के पर्व को अपने पारिवारिक सदस्यों के बीच मनाएगें। इसके साथ ही संक्रमण पर रोक लगाने के लिए होटलों व रेस्तरों को रात 11.00 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए है। जबकि खाने का अंतिम आर्डर रात 10.00 बजे तक ही लिया जाएगा। क्लब, होटल-रेस्टोरेंट होली पर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकते। 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे।
गौर हो कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 208 नए संक्रमित मामले सामने आए है। सक्रिय केसों की संख्या बढक़र 1979 हो गई है। वहीं, एकांतवास में रखे गए 100 मरीजों को 10 दिन की अवधि पूरी होने पर छुट्टी दे दी गई। सारंगपुर के रहने वाले 45 साल के पुरुष की मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 363 पर पहुंच गई है। एक दिन की राहत के बाद मनीमाजरा से फिर सबसे ज्यादा 17 पॉजिटिव केस मिले। वहीं, सेक्टर-45 में 11, सेक्टर-44 में 10, सेक्टर-34 और 30 में 8-8, सेक्टर-15 में 13, सेक्टर-8 में 7 केस मिले हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या 24667 पर पहुंच गई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से स्कूलों में की जा रही कोरोना जांच में सोमवार को चार स्कूलों में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेक्टर-50 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स में की गई 70 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-44बी, 52 और 46 में 252 लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।