Home » PassengerTrain » ट्राईसिटी में 680 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 5 की मौत

ट्राईसिटी में 680 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 5 की मौत

ट्राईसिटी में कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किए जाने से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को ट्राईसिटी में एक ही दिन में 5 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 680 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहाली-पंचकूला में दो-दो मरीजों जबकि चंडीगढ़ में एक ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।

वहीं, नए पॉजिटिव केसों में चंडीगढ़ के 249, मोहाली के 303 और पंचकूला के 128 मरीज शामिल हैं।

बुधवार को चंडीगढ़ में इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा 249 लोग पॉजिटिव पाए गए। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 2178 हो गई है। अब तक 25130 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 136 कोरोना मरीज ठीक हुए। सबसे ज्यादा 20-20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मनीमाजरा, सेक्टर-30 और 45 में पाए गए। पहले भी इन जगहों से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं। अब फिर से यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
पंचकूला में 64 साल की जसवीर कौर और 70 साल की प्रकाशो देवी की कोरोना से मौत हो गई। दोनों को पहले से कई बीमारियां थी। बुधवार को भी 128 लोगों में पॉजिटिव पाए गए है। इसमें 58 पुरुष और 37 महिला समेत 95 मामले पंचकूला के हैं जबकि 33 मामले दूसरे जिलों और प्रदेशों से संबंधित हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 150 लोगों की मौत हो गई है। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना के 128 मामले सामने आए हैं। जिनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है उनको आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि बुधवार को अमरावती इन्क्लेव, बिटना, चंडीमंदिर, औद्योगिक क्षेत्र, कालका, कम्मी, खेरावली, मानकपुर, एमडीसी-4, एमडीसी-5, मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-12ए, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-19, सेक्टर-2, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-23, सेक्टर-25, सेक्टर-26, सेक्टर-28, सेक्टर-4, सेक्टर-6, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सूरजपुर, वासुदेवपुरा में कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।