Home » Others » चंडीगढ़ पुलिस पर फिर लगा रिश्चत मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

चंडीगढ़ पुलिस पर फिर लगा रिश्चत मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

चंडीगढ़ पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक पुलिस पर रिश्वत मांगने के नाम पर परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला बुधवार की रात सेंट्रा मॉल का है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सब-इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और कॉन्स्टेबल शिव कुमार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला बोल रहा है कि इन मुलाजिमों ने उनको जबरन रोककर 200 रुपए मांगे। उसके भाई ने मना किया तो उसका मारा पीटा और मास्क तक फाड़ दिया गया। जिस कारण उसके मुंह से खून भी निकल रहा है।

https://twitter.com/pklsamachar/status/1374995876838449158

जबकि दोनों पुलिस कर्मी बोलते दिख रहे हैं कि हमने कब मांगे पैसे इनका चालान कटा हुआ है। लेकिन जिस गुस्से और जोश से युवक वीडियो बनाया गया है उससे ऐसा लग रहा है कि वह सच बोल रहा है।

दोनों पुलिस कर्मी वीडियो बनाने वाले युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास भी करते हैं। बकायदा मोबाइल के कैमरे के आगे हाथ आ जाने के कारण कुछ अंधेरा भी दिख रहा है, लेकिन वीडियो बनाने वाले की आवाज साफ सुनाई दे रही है। अब तक इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि वीडियों खुब वायरल हो रहा हैं।