Home » Others » ऑटो वाले की ईमानदारी, आप हैरान हो जाएंगे

ऑटो वाले की ईमानदारी, आप हैरान हो जाएंगे

  • एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर ने किया सम्मानित 

इमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ऑटो चलाने वाले राज बहादुर को मोहाली के एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर ने नकद इनाम देकर हौसला अफजाई की है। दरसअल ऑटो में बैठी बुजुर्ग सवारी अपने आठ हजार रुपये छोड़ आई थी जिसे राज बहादुर ने तलाश कर वापस लौटाए थे।

कुछ रोज पहले ऑटो चलाने वाले राज बहादुर ने कुराली से परमजीत कौर और उनकी बेटी जसबीर कौर को खरड़ के लिए अपने ऑटो में बैठाया था। खरड़ में महिलाएं तो ऑटो से उतर गईं, लेकिन अपना बैग ऑटो में ही भूल आई। जिसमें आठ हजार रुपये और बैंक की पासबुक थी।

ऑटो चलाने वाले को यह पैसे मिले तो उसने पैसों को लौटाने का निर्णय किया। इसके लिए उसने खरड़ ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कुमार से संपर्क किया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बैग में मिली पासबुक के दर्ज एड्रैस पर बुजुर्ग का पता ढूंढ निकाला।

इसके बाद राज बहादुर ने महिला के पैसे उसे वापिस लौटा दिए। जिसके बाद प्रशासन ने भी राज बहादुर को सम्मानित करने का फैसला किया।

मोहाली के एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में राज बहादुर को 3100 रुपये नकद इनाम और जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।