Home » Videos » पंचकूला में भारत बंद का दिखा असर

पंचकूला में भारत बंद का दिखा असर

आज पुरे देश में किसानो द्वारा देश बंद का आवाहन किया गया है। पंचकूला में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे को किसानों ने बंद कर दिया है। चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगाया हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने आज भारत बंद किया है ।

नेशनल हाईवे 1 स्थित चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर भारत बंद का खासा असर देखा जा रहा। इमरजेंसी विकल्स को छोड़कर किसी अन्य व्हीकल को किसान नहीं जाने दे रहे है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किये गए है।

पुलिस प्रशासन की एडवाइजरी जारी

आज 26 मार्चं शुक्रवार को विभिन्न किसान यूनियन की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में पंचकूला के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि शुक्रवार को लोग सुबह 7 से शाम 7 बजे तक जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें ।

पुलिस प्रशासन की ओर पंचकूला के सभी नेशनल व स्टेट हाइवे पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह का जनता हंगामा ना करें। साथ ही भारत बंद के दौरान शरारती तत्वों द्वारा किसी भी तरह का उत्पात ना मचाया जा सके।

पंचकूला जिला प्रशासन की ओर से सिक्योरिटी के मद्देनजर सभी जगहों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। डीसी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि भारत बंद के दौरान शांति बनाएं रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

  • पंचकूला-यमुनानगर NH-73 नेशनल हाईवे
  • अंबाला जीरकपुर-पंचकूला-कालका NH-22 हाईवे
  • चंडीगढ़-रोपड़-जीरकपुर-पंचकूला NH-21 हाईवे
  • पिंजौर-नालागढ़ हाईवे NH-21ए हाईवे
  • पटियाला-राजपुरा-जीरकपुर-पंचकूला NH-64 हाईवे

डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि आज विभिन्न किसान संगठनों की ओर से भारत बंद का घोषणा की गई है। डीसीपी ने कहा कि लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें ताकि ट्रैफिक जाम या फिर अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी मेन रोड़ पर पुलिस टीम को तैनात किया गया है।