- चंडीगढ़ में सुझाव देगी केंद्र सरकार की एक स्पेशल टीम
ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमण का अब लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चंडीगढ़ में संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक स्पेशल टीम को भेजा जा रहा है। जो यहां पर आकर चंडीगढ़ प्रशासन को संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए सुझाव देगी।
वहीं ट्राईसिटी में शुक्रवार को 879 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। जिसमें चंडीगढ़ के 4 मरीज के साथ मोहाली और पंचकूला में एक -एक मरीज कोरोना से जंग हार गए हैं। मोहाली में 409, चंडीगढ़ में 248, जबकि पंचकूला में 222 नए मरीज पाए गए हैं।
चंडीगढ़ की बात करें तो सबसे ज्यादा 26 संक्रमित अकेले मनीमाजरा से मिले हैं। धीरे-धीरे मनीमाजरा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर 40 से 11, सेक्टर 49 से 13, सेक्टर 51 से 9, दड़वा और डड्डूमाजरा से 6-6, सेक्टर 20 से 7 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा गर्वनमेंट स्कूलों में जीएसएस-सेक्टर-45 की एक टीचर, गवर्नमेंट स्कूल मनीमाजरा एक टीचर, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-40बी के तीन टीजीटी, एक काउंसलर, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल खुड्डा अलीशेर के तीन टीचर पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं पंचकूला की बात करें तो पिंजौर निवासी एक 64 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई है। पंचकूला के सेक्टर-4 में सबसे ज्यादा 18 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अभयपुर, बीड़घग्गर, बिटना, कालका, खनौली, खंगसेरा, खडक़ मंगोली, मदनपुरा, माजरी चौक, एमडीसी-4, एमडीसी-5, एमडीसी-6, नानकपुर, ओल्ड पंचकूला, पिंजौर, रामगढ़, रत्तेवाली, सकेतड़़ी, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-12ए, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-2, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-24, सेक्टर-25, सेक्टर-26, सेक्टर-29, सेक्टर-6, सेक्टर-8, सेक्टर-9 मेें एक संक्रमित पाया गया है।