चंडीगढ़ में होली को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने Social gathering के लिए पाबंदियां लगा थी। सोमवार की सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक पब्लिक प्लेस जैसे सभी गार्डन, सुखना लेक और सेक्टर 17 प्लाजा में टूरिस्ट और लोकल की Entry बैन थी।
Chandigarh Traffic Police की ओर से अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए गए थे। जिससे लोग Gedi Route पर ना निकलें। होली पर लगाई गई पाबंदियों के कारण सारे पूरा दिन कर्फ्यू जैसा माहौल दिखा। सुखना लेक पर पुलिस ने Barrigade लगाकर इंट्री प्वाईंट बंद किए थे।
ज्यादा जगहों को बनाया नो व्हीकल जोन
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 7, पीयू, सेक्टर 8, 9, 10, 11, 12 और 15 की सडक़ों को नो व्हीकल जोन बनाया था। इन सेक्टर्स और सडक़ों पर सिर्फ एमरजैंसी व्हीकल्स ही दिखें। गांवों और कॉलोनियों के पास भी पुलिस ने नाकेबंदी की थी। वाहनों के Documents Check किए जा रहे थे।
पहली बार पीयू में छाया सन्नाटा
पंजाब यूनिवर्सिटी की होली स्टूडेंट्स में काफी मशहूर है। Student Centre और Gandhi Study Centre जो होली के दो-तीन दिन तक रंगों में रंगा होता था। इस बार वहां कोई चहलपहल नजर नहीं आई। ट्राईसिटी के स्टूडेंट्स यहां आकर होली खेलना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से लगातार होली खेलने पर पाबंदी लगी है।