- 48 घंटे में ट्राईसिटी में कोरोना से 7 की मौत, 1311 की रिपोर्ट पॉजिटिव
ट्राईसिटी में सोमवार और मंगलवार यानि दो दिन में कोरोना से 7 मरीजों ने जान गवां दी है जबकि 1311 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। वहीं मोहाली में 5 और चंडीगढ़ में 2 की मौत हुई है।
मोहाली में 563, चंडीगढ़ में 539 और पंचकूला में 209 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- मोहाली
सोमवार को अकेले मोहाली शहर में कोरोना पॉजिटिव के 175 मामले सामने आए थे। पिछले दो दिन में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 428 पर पहुंच गया है। इसके अलावा डेराबस्सी में 37, ढकोली में 29, घडुआं में 5, खरड़ में 31, कुराली में 8 और लालड़ू में 5 पॉजिटिव मामले आए थे। जबकि मंगलवार को पॉजिटिव लोगों में ढकोली के 49, घडुआं के 4, डेराबस्सी के 2 और मोहाली शहर के 218 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव की संख्या 26439 हो गई है। हालांकि सोमवार को 239 और मंगलवार को 364 लोगों ने कोरोना पॉजिटिव से निजात पाई है।
- पंचकूला
मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 102 लोग मिले हैं। इसमें रविवार और सोमवार के चिह्नित मामले भी शामिल हैं। पॉजिटिव केस में 52 पुरुष और 50 महिलाएं शामिल हैं। मंगलवार को पंचकूला के 89 पॉजिटिव मामले आए हैं। जिले में अब तक कोरोना से 154 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा रिकवरी रेट गिरकर 91.04 फीसदी पर आ चुका है। जिले में वर्तमान में 1004 पॉजिटिव एक्टिव मामले हैं।
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में जो पॉजिटिव मिले हैं, वे सभी मामले पंचकूला के हैं। जिन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनको आइसोलेट कर दिया गया है।
- चंडीगढ़
सोमवार के दिन चंडीगढ़ में 274 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके अगले दिन मंगलवार को भी 274 मरीज पॉजिटिव दर्ज किए गए है। मनीमाजरा से 34 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं। सेक्टर-28 से 14, सेक्टर-20 में 12, सेक्टर-40 में 11, धनास में 11, सेक्टर-41, दड़आ और सेक्टर-15 में 10-10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सेक्टर-45 में 8, सेक्टर-17 और सेक्टर-27 में सात-सात मरीज पॉजिटिव पाए गए। सेक्टर-7, 32, 46, 48, 38 वेस्ट में 6-6 केस मिले। सेक्टर-9 में चार मरीज पॉजिटिव में 5 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरेाना से सेक्टर-49 की 64 साल की बुजुर्ग की मौत हो गई। वे डायबिटीज और अन्य बीमारियों की मरीज थी। इसके अलावा सेक्टर-24 के 42 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें एक्यूट रेस्पिटरेटरी डिजीज यानी स्वांस संबंधी बीमारी थी।