- टक्कर के बाद 150 फुट दूर घसीटता ले गई गाड़ी
रविवार की रात खरड़ से खानपुर के एलिवेटेड ब्रिज पर पहला बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने टकर मार दी और उसे करीब 150 फुट दूर तक घसीटती साथ ले गई। तकरीबन आधे घंटे बाद वहीं से गुजर रहे वाहन रुके और किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर जाकर शव के टुकडों को सडक़ से इक_ा कर खरड़ के सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। इससे पहले वहीं भीड़ में इक_े हुए युवक ने इसके पैर में पड़े काले रंग के धागे से इसकी पहचान की।
मृतक की पहचान 21 साल के अमृतसर के रहने वाले साहिल के रूप में हुई है। जो अपने परिवार का इकलौता था। मोहाली में किसी एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहा था।
एसएचओ सदर पुलिस स्टेशन अजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात को पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। हादसा काफी दर्दनाक था। घटनास्थल से करीब 150 फुट पीछे साहिल का टूटा हुआ मोबाइल और बिखरी हुई चप्पलें मिली थी।
देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जिस वाहन ने इस नौजवान को टक्कर मारी थी, वह इसे काफी दूर तक घसीटता लेकर गया होगा।
मृतक युवक घटनास्थल के बिल्कुल सामने बनी पनारस मनोरमा बिल्डिंग में अपने दोस्त के साथ किराए पर रहता था।
सोमवार को पुलिस ने शव घरवालों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।